मऊ, सितम्बर 3 -- मऊ। जिले में बिना पंजीकरण के संचालित हॉस्पिटल और पैथोलॉजी को लेकर एक तरफ जहां जिलाधिकारी के निर्देश पर एक सप्ताह के भीतर छह प्राइवेट अस्पताल और पैथोलॉजी सील करने की कार्रवाई से हड़कंप मचा गया है। वहीं दूसरी डिप्टी सीएमओ ब्रजेश पाठक ने भी स्वास्थ्य विभाग से जांच करके रिपोर्ट तलब किया है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार जिले में कुल 110 प्राइवेट अस्पताल और पैथोलाजी संचालित हैं। लेकिन हालत यह है कि बिना पंजीयन के पांच सौ से अधिक प्राइवेट अस्पताल और पैथोलाजी का संचालन शहर समेत ग्रामीण अंचलों में किया जा रहा है। बिना पंजीकृत अस्पतालों में मरीजों की मौत के बाद जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र के निर्देश पर जांच टीम का गठन किया गया। जांच टीम ने एक सप्ताह के अंदर सघन अभियान चलाकर छह प्राइवेट अस्पताल समेत एक पैथोलजी को सील करने की कार्र...