गौरीगंज, मई 10 -- अमेठी। संवाददाता क्षेत्र और समाज के लिए भय का पर्याय बने छह अभियुक्तों पर गौरीगंज और अमेठी कोतवाली पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। डीएम से अनुमोदन मिलने के बाद केस दर्जकर पुलिस ने जांच शुरू की है। प्रभारी निरीक्षक गौरीगंज श्याम नारायण पांडेय ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि प्रतापगढ़ जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र के कुरैशी का पुरवा मजरे राहाटीकर निवासी शाहिद उर्फ पिंकू, शकील कुरैशी व मो. शमीम उर्फ ननकुल्ले तथा उदयपुर थाना क्षेत्र के नरवल गांव निवासी ध्रुवराज बेड़िया उर्फ भिंडी का एक संगठित अपराधिक गिरोह है। जिसका गैंग लीडर शाहिद उर्फ पिंकू है। जिसके द्वारा गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर चोरी, राहजनी, मादक पदार्थों की तस्करी, हत्या के प्रयास जैसे अपराधिक कृत्य लगातार किए जाते हैं। इस गैंग के सदस्यों के क्रिय...