प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 6 -- कुंडा। पुलिस ने हत्या, हत्या का प्रयास, धमकी आदि संगीन वारदात के छह आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की है। सभी आरोपी जेल में बंद हैं। बुधवार को हुई उक्त कार्रवाई में संगठित गिरोह के गैंग लीडर शिव गोविंद पटेल उर्फ गोविन्द पटेल निवासी नंदा का पुरवा खेमीपुर थाना कुंडा, सदस्य मो. कादिर निवासी बडूपुर खेमीपुर थाना कुंडा, सचिन पटेल उर्फ मंगेश, गौरव यादव, सचिन उर्फ हेमंत पटेल व विकास पटेल निवासी नंदा का पुरवा खेमीपुर थाना कुंडा के खिलाफ गिरोहबंद समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। गैंग लीडर शिव गोविंद पटेल पर कुंडा थाने में चार मुकदमे दर्ज हैं। सदस्यों मो. कादिर, सचिन पटेल, गौरव यादव व सचिन उर्फ हेमंत पटेल, विकास पटेल पर कुंडा थाने में 2-2 मुकदमे दर्ज हैं।

हिंदी हिन्द...