बक्सर, अप्रैल 3 -- निर्णय अहिरौली स्थित भाजपा कार्यालय में बैठक आयोजित की गई पूर्व विधायक संजय टाईगर ने किया कार्यकर्ताओं को संबोधित बक्सर, हमारे संवाददाता। भाजपा कार्यकर्ताओं की गुरूवार को अहिरौली स्थित कार्यालय में बैठक हुई। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन व संचालन विनोद राय ने की। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में संदेश (आरा) के पूर्व विधायक संजय टाईगर उपस्थित रहे। इस दौरान जिलाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा भारतीय संविधान में निहित मूल्यों तथा सिद्धान्तों के प्रति निष्ठापूर्वक कार्य करते हुए लोकतान्त्रिक व्यवस्था पर आधारित राज्य को अपना आधार मानती है। पार्टी का लक्ष्य एक ऐसे लोकतांत्रिक राज्य की स्थापना करना है। जिसमें जाति, सम्प्रदाय अथवा लिंगभेद के बिना सभी नागरिकों को राजनीतिक, समाजिक एवं आर्थिक न्याय,समान अवसर तथा धार्मिक विश्वास एवं अभि...