महाराजगंज, जुलाई 30 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सीडीओ अनुराज जैन ने छह अधिकारियों को बीडीओ की नयी जिम्मेदारी दी है। इस में कुछ स्थानांतरित और कुछ को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। डीडीओ भोलानाथ ने बताया कि रिक्त चल रहे घुघली में राजकुमार सिंह को तैनात किया गया है। एनआरएम में संबद्ध माधुरी देवी को धानी ब्लॉक का बीडीओ बनाया गया है। बृजमनगंज में तैनात संतोष कुमार को परतावल ब्लॉक भेजा गया है। मिठौरा में तैनात राहुल सागर को पनियरा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। सदर में तैनात रहे कृष्णकांत शुक्ला को बृजमनगंज में स्थानांतरित किया गया है। वहीं सदर में बीडीओ का चार्ज डीडीओ भोलानाथ को दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...