देवघर, मार्च 7 -- देवघर। रिखिया थाना क्षेत्र के बंधा राइस मिल के समीप मंगलवार रात 9 बजकर 30 मिनट में एक कैमरा मेन के साथ हुए छिनतई की घटना के बाद गुरुवार को अज्ञात 6 बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। पीड़ित ने बताया कि अज्ञात अपराधियों ने 1.5 लाख रुपए की कैमरा व 2 हजार रुपए नकदी छीन ली थी। नगर के ऊपर बिलासी निवासी राहुल कुमार ने बताया कि शादी समारोह में कैमरा चलाता है। शादी के रस्म में फोटोग्राफी करने स्कूटी से बंधा गया था। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद स्कूटी से घर लौट रहा था। उस दौरान दो अपाचे बाइक सवार 6 बदमाशों ने स्कूटी में धक्का मारकर गिरा दिया। बदमाशों ने घेर लिया। रंगदारी के रूप में रुपए मांगने लगा। विरोध करने पर बदमाश ने कमर से पिस्तौल निकालकर बट से मार दिया जिससे घायल हो गया। उसके बाद सभी ने उसके पास रखा कैमरा व रुपए ...