हल्द्वानी, अगस्त 3 -- नैनीताल, संवाददाता। नैनीताल में ऐतिहासिक लैंडो लीग फुटबॉल प्रतियोगिता इसी माह से शुरू होने की उम्मीद हैइस वर्ष 102 वीं लैंडो लीग प्रतियोगिता कराई जाएगी। जिसके लिए अब तक 23 टीमें आवेदन कर चुकी हैं। डीएसए और नगर पालिका के संयुक्त तत्वाधान में प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। यह प्रतियोगिता जुलाई में शुरू होनी थी लेकिन मैदान के समतलीकरण के चलते इसमें देरी हुई। समतलीकरण का कार्य पूरा होते ही टूर्नामेंट शुरू कराया जाएगा। आयोजक मंडल की ओर से छह अगस्त से प्रतियोगिता शुरू करने की तैयारी की जा रही है। डीएसए के फुटबॉल सचिव पवन खड़ायत ने बताया कि मैदान के समतलीकरण का कार्य पूरा होते ही अनुमति मिलने के बाद बुधवार से प्रतियोगिता कराई जाएगी। यह प्रतियोगिता 1921 से निरंतर कराई जाती आ रही है, केवल कोविड काल के दौरान यह प्रतियोगिता न...