भागलपुर, अगस्त 4 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता पॉलिटेक्निक (नियमित) एवं इंजीनियरिंग (लैटरल इंट्री) के लिए विद्यार्थियों की संयुक्त प्रवेश परीक्षा आयोजित होगी। अर्जुन कॉलेज ऑफ पॉलिटेक्निक, नवगछिया में पॉलिटेक्निक (नियमित) की परीक्षा सुबह 10.00 बजे से 12.00 बजे तक होगी। जबकि इंजीनियरिंग (लैटरल इंट्री) के लिए परीक्षा 12.30 बजे दोपहर से 2.30 बजे तक होगी। यह परीक्षा कॉलेज के ही परीक्षा भवन में आयोजित होगी। राज्य प्रावैधिक शिक्षा परिषद (एसबीटीई) बिहार के सचिव का पत्र कॉलेज प्राचार्य को मिला है। सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज, बरारी के प्राचार्य को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। भागलपुर, बांका, मुंगेर, पूर्णिया, मधेपुरा, कटिहार एवं खगड़िया जिला के परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र उक्त कॉलेज होगा। परीक्षा प्रवेश पत्र कॉलेज कार्यालय में सोमवार और मंगल...