रुडकी, अगस्त 4 -- नगर निगम के फ्लैट की लीज में नाम परिवर्तन किए जाने तथा धोखाधड़ी के मामले में संबंधित दोनों कर्मचारियों को छह अगस्त तक अपना लिखित स्पष्टीकरण देना है। इस मामले में दोनों कर्मचारियों पर रसीद से अधिक रुपये लेने का आरोप लगा है। नगर निगम के साकेत कॉलोनी स्थित नगर निगम के लीज वाले एक फ्लैट को लेकर रामनगर निवासी विशाल गांधी ने दो कर्मचारियों पर आरोप लगाया है कि उन्होंने लीज नाम करने के नाम पर रसीद से अधिक वसूली की है। फ्लैट को पहले उन्होंने लीज पर लिया। इसके लिए साढ़े तीन लाख की रसीद दी गई है। जबकि साढ़े पांच लाख रुपये उससे वसूले गए। जब इस फ्लैट की लीज अन्य को स्थानांतरित की गई। तब भी साढ़े पांच लाख रुपये लिए गए। जबकि रसीद दोनों बार ही साढ़े तीन लाख रुपये की दी गई है। विशाल गांधी की ओर से इस मामले में शिकायत की गई थी।

हिंदी हिन...