सुपौल, अगस्त 6 -- प्रतापगंज, निजप्रतिनिधि जिलाधिकारी के नर्दिेश पर बुधवार को बीआरसी परिसर में दव्यिांग शिविर का आयोजन किया जायेगा। पीएचसी सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार दव्यिांग शिविर का आयोजन बुधवार को दिन के 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक आयोजित होगा। इस शिविर के लिए मेडिकल टीम का भी गठन किया गया है। जिसमें चिकत्सिा प्रभारी डा. आनन्द कुमार सिंह, डा. ललित कुमार प्रियतम, ए एन एम ममता कुमारी, सुधांशु कुमार और अभय शंकर मंड़ल को शामिल किया गया है। इस शिविर को सफल बनाने के लिए सभी संबधित आरटी, आरपी, बीआरपी सहित बीईओ को प्रचार प्रसार करने का दायत्वि दिया गया है ताकि जांच शिविर में अधिक से अधिक दव्यिांग बच्चे शामिल होकर शिविर का लाभ ले सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...