नोएडा, अक्टूबर 4 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता किसान चौक पर अंडरपास के निर्माण की खुदाई के चलते छह अक्तूबर से तिगरी से किसान चौक की ओर आने वाला मुख्य रास्ता बंद किया जाएगा। इसके चलते यातायात को सर्विस रोड पर डायवर्ट किया जाएगा। ट्रैफिक पुलिस ने इसके लिए एडवाइजरी जारी की है। ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक किसान चौक पर अंडरपास का निर्माण कार्य चल रहा है। इसके चलते छह अक्टूबर से खुदाई का काम किया जाएगा। इस दौरान मुख्य रास्ता बंद रहेगा और यातायात को सर्विस रोड पर डायवर्ट किया जाएगा। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से इस रास्ते से बचने की अपील की। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक काम समाप्ति तक यह रास्ता बंद रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...