मुजफ्फरपुर, सितम्बर 7 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता मुजफ्फरपुर सहित राज्य के सभी जिलों में 6 से 15 अक्टूबर तक कुष्ठ रोगी खोजी अभियान चलाया जायेगा। राज्य कुष्ठ निवारण कार्यालय ने इसका निर्देश जिलों के एसीएमओ को दिया है। विभाग ने निर्देश दिया है कि इस 10 दिनों में सभी ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले दो वर्ष से अधिक आयु के लोगों के शरीर के सभी अंगों की जांच की जाएगी। कुष्ठ रोगियों को खोजने के लिए खोजी दल का गठन किया जाएगा। इसमें आशा कार्यकर्ता और एक पुरुष सदस्य शामिल होंगे। आशा फैसिलिटेटर इसकी मॉनिटरिंग करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...