अररिया, अक्टूबर 4 -- मोरंग प्रशासन ने लोगों से सतर्कता बरतने की अपील घर से दूर रात में जाने से करें परहेज जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि नेपाल के राष्ट्रीय विपद् जोखिम न्यूनीकरण तथा प्रबंधन प्राधिकरण और जिला प्रशासन मोरंग आगामी सोमवार छह अक्टूबर तक लोगों से अपील की है कि वे अत्यावश्यक न हो तो यात्रा से बचें, विशेषकर घर से दूर जाने और रात के समय यात्रा करने से परहेज करें। जल तथा मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, गुरुवार से लेकर छह अक्टूबर तक कोशी, मधेश, बागमती, गण्डकी और लुम्बिनी प्रदेश में भारी वर्षा होने की संभावना है। भारी वर्षा के कारण उत्पन्न संभावित जोखिम से बचने के लिए प्राधिकरण ने सभी से सतर्क रहने का अनुरोध किया है। प्राधिकरण के प्रवक्ता उपसचिव शांति महत द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि वर्षा और सड़कों की स्थिति को ध्यान में रखते...