बदायूं, सितम्बर 21 -- कोतवाली क्षेत्र के पिंडोल और हरदासपुर शुक्रवार की रात चोरों ने दो स्थानों पर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया। चोर इस दौरान छह लाख रुपए की नगदी और सात लाख रुपए से अधिक सोने चांदी के कीमती आभूषणों को चुराकर फरार हो गए। दोनों चोरी की घटनाओं के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। वहीं घटना के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। क्षेत्र के हरदासपुर निवासी शिवऔतार पुत्र सिपट्टर तिवारी ने बताया रात के करीब ढाई बजे चोर दीवार फांद कर उनके घर में घुस गए और उन्होंने घर में रखे पांच लाख रुपए नगदी और चार तोले सोना और चांदी के आभूषण और कीमती सामान चोरी कर फरार हो गए। पीड़ित का पुत्र रिंकू तिवारी ने चोरों को पकड़ने का प्रयास भी किया। तभी चोर ने उनके हाथ में लोहे के राड से वार कर दिया। जिससे वह घायल हो गया और चोर मौके से भाग गया। पीड़ित ने इ...