बिजनौर, जुलाई 29 -- धामपुर शुगर मिल हरियाली तीज पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पुष्प निकेतन स्कूल के ऑडिटोरियम में हरियाली तीज पर महिलाओं ने झूला झूलकर गीतों की पींगें बढ़ाई। तीज क्वीन मेहंदी, डांस, कैटवॉक आदि प्रतियोगिता हुई। सोलो डांस में सपना शर्मा, मोना शर्मा, दीपा सिंह, शिखा, नीरज एवं छवी शर्मा ने भाग लिया। स्किट प्रोग्राम में शिवा, मोना एवं सौजन्या ने भाग लिया। कैटवॉक में छवि, सपना शर्मा, मोना शर्मा, दीपा सिंह तथा शिखा राठौर ने बढ़-चढ़ करके हिस्सा लिया। युगल डांस में विवेक एवं शिवा यादव तथा लायक राम एवं कविता ने भाग लिया। ग्रुप डांस में शिवा, मोना शर्मा, सौजन्या, रेनू सिंह, नीरज मलिक, सोलो सॉन्ग में लायक राम तथा प्रवीण भारतीया ने अपनी स्वरचित रचनाएं सुनाई। विनोद सिंह राणा ने बीवी का गुलाम होना चाहिए गाने पर डांस एवं एक्टिंग करके ...