बुलंदशहर, जून 2 -- तहसील क्षेत्र के गांव आढा निवासी छात्रा छवि यादव का अंडर-14 में प्रदेश स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। उनके चयन पर परिवार, विद्यालय में हर्ष का माहौल है। छवि यादव नगर के बीबीसी कांवेंट स्कूल की छात्रा है। बॉक्सिंग कोच आसिफ खान ने बताया शुक्रवार को मेरठ में मंडल स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। छवि यादव ने अंडर-14 60 कि.ग्राम भार वर्ग में प्रतियोगिता में भाग लिया था। प्रतियोगिता में उन्होंने बागपत की खिलाड़ी को पहले ही राउंट में हराकर प्रदेश स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में जगह बनाई। अब वह तीन जून से झांसी में आयोजित होने वाली प्रदेश स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भाग लेगी। छवि के चयन पर प्रबंधक राम चोपडा ने उन्हें बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...