गाज़ियाबाद, दिसम्बर 30 -- - छत्तीसगढ़ में हुई राष्ट्रीय वुशू फेडरेशन कप चैंपियनशिप गाजियाबाद, संवाददाता। जिले की छवि शर्मा ने राष्ट्रीय वुशू चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर नाम रोशन किया। छत्तीसगढ़ में 24 से 30 दिसंबर तक नौवीं राष्ट्रीय सबजूनियर, जूनियर और सीनियर वुशू फेडरेशन कप चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। छवि ने सीनियर 48 किग्रा. भारवर्ग में सभी को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान प्राप्त किया। छवि का पहला मुकाबला दिल्ली से हुआ और फाइनल राजस्थान के साथ हुआ। वह इससे पहले भी कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीत चुकी हैं। छवि के पिता सोनू शर्मा ट्रक ड्राइवर है। छवि ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता और कोच अमित रोशा को दिया। वह ब्लू डायमंड स्कूल में अभ्यास करती हैं। इस अवसर पर कोच अमित रोशा ने छवि को शुभकामनाएं देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना...