हरदोई, मई 30 -- हरदोई। जिला कांग्रेस कमेटी ने एसपी से मुलाकात की। सोशल मीडिया में कांग्रेस नेताओं की छवि धूमिल करने वालों पर कार्रवाई की मांग की। कांग्रेसियों ने आरोप लगाया कि हरदोई जनपद में सोशल मीडिया के माध्यम से कांग्रेस पार्टी के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, पूर्व भारत रत्न से सम्मानित भारत की महान विभूतियों के प्रति भ्रामक व एआई के माध्यम से एडिटेड चित्रों से गलत बयान बाजी वह छवि को धूमिल करने का तमाम लोगों द्वारा प्रयास किया जा रहा है। उनको चिन्हित करने व उनके प्रति कार्यवाही की जाए। जिलाध्यक्ष विक्रम पांडे ने बताया कि जो लोग वैमनस्यता की भावना से देश के महान नेताओं पर अभद्र टिप्पणी कर रहे हैं। उनके खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की गई है। पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ.राजीव सिंह, भुट्टो मियां, कुंवर अजीत सिंह चंदेल, राजेंद्र वर्मा, ...