पीलीभीत, अप्रैल 27 -- नवागत पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने अपराध समीक्षा बैठक में छवि खराब करने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी। एसपी ने कहा कि पुलिसकर्मी अपराध रोकने के साथ पीड़ितों की मदद करें। ताकि लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़े। संगठित अपराध रोकने के लिए अपराधियों की कमर तोड़ दें। पुलिस लाइन सभागार में आयोजित बैठक में एसपी अभिषेक यादव ने सभी सीओ और थाना प्रभारियों के अलावा शाखा प्रभारियों से औपचारिक परिचय लिया। थाना क्षेत्र से संबधित कानून व्यवस्था की जानकारी ली। सभी सीओ को सर्किल के थानों में नियुक्त समस्त पुलिस बल को अपने सर्किल मुख्यालय पर बुलाकर प्रत्येक पक्ष में सैनिक सम्मेलन कराने को कहा। लंबित विवेचनाओं के निस्तारण में तेजी लाकर अभियुक्तों की गिरफ्तारी को कहा। अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी निरो...