शामली, फरवरी 1 -- शुक्रवार को नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष नजमुल इस्लाम ने पुलिस से शिकायत कर बताया कि कस्बा निवासी एक व्यक्ति सोशल मीडिया के माध्यम सहित अन्य कई तरीकों से पीड़ित की छवि धूमिल करने में लगा हुआ है। पीड़ित की छवि धूमिल होने से नगर एवं क्षेत्र सहित समाज में शर्मिंदगी महसूस हो रही है। पालिका अध्यक्ष नजमुल इस्लाम ने आरोपी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए थाने पर तहरीर दी है। पुलिस ने पालिका अध्यक्ष को जल्दी कार्रवाई का आश्वासन देते हुए आरोपी व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी है। थाना प्रभारी निरीक्षक क्षितिज कुमार सिंह का कहना है कि तहरीर मिली है पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है जल्दी गिरफ्तार कर चालान कर दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...