रुद्रपुर, नवम्बर 7 -- रुद्रपुर। चाणक्य लॉ कॉलेज रुद्रपुर की पूर्व छात्रा छवि अग्रवाल ने न्यायिक सेवा क्षेत्र में उपलब्धि हासिल करते हुए लीगल एड डिफेंस काउंसिल के रूप में चयनित होकर कॉलेज व शहर का नाम रोशन किया है। यह नियुक्ति न्याय विभाग की उस पहल का हिस्सा है जिसके तहत समाज के कमजोर वर्गों को निःशुल्क कानूनी सहायता प्रदान की जाती है। छवि अग्रवाल ने वर्ष 2022 में बीबीए एलएलबी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की। तथा 2024 में एलएलएम में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। उनकी सफलता पर कॉलेज चेयरमैन एसपी सिंह, एमडी रविंद्र सिंह बिष्ट और प्राचार्य डॉ. दीपाक्षी जोशी सहित समस्त शिक्षकगणों ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...