हाथरस, अगस्त 8 -- सिकंदराराऊ। कोतवाली क्षेत्र के गांव रतिभानपुर स्थित संविलियन विद्यालय में कुछ दिन पूर्व एक शिक्षक ने ऑफिस में लगी बाबा साहब अम्बेडकर की तस्वीर को उतारकर ऑफिस में रख दिए जाने के मामले को बीएसए ने गंभीरता से लिया है। बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारी सिकंदराराऊ को प्रकरण की जांच के आदेश दिये है। ग्रामीणों ने शिक्षक पर तस्वीर हटाने काआरोप लगाते हुए बुधवार को हंगामा कर दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। गांव रतिभानपुर के ग्रामीणों का आरोप था कि विद्यालय के ऑफिस में महात्मा गांधी, सरदार पटेल और बाबा साहब अंबेडकर की तस्वीर लगी हुई थी। लेकिन कुछ दिन पूर्व विद्यालय के अध्यापक ने ऑफिस में लगी बाबा साहब अंबेडकर की तस्वीर को उतारकर स्टोर में रख दिया जिसकी खबर लगी तो ग्रामीण इकट्ठे होकर विद्यालय पहुंच गई और जमकर हंगामा करने ल...