हापुड़, नवम्बर 2 -- कार्तिक गंगा मेले में रविवार को स्नान करने पहुंचे मेरठ के एक युवक की गंगा में डूबकर मौत हो गई। हादसे के बाद गंगा घाट पर अफरा-फरी मच गई। रोहटा जनपद मेरठ निवासी अमित (32 वर्ष) पुत्र सुभाष तीन दिन पहले परिवार के साथ गंगा मेले में आया था। रविवार सुबह वह अपने साथियों के साथ घाट नंबर एक पर स्नान के लिए पहुंचा था। रिश्तेदार सचिन ने बताया कि अमित ने गंगा तट से छलांग लगाई, लेकिन दुर्भाग्यवश गंगा के दलदल भरे हिस्से में उसका सिर फंस गया। सिर फंसने से वह खुद को निकाल नहीं सका और दम घुटने से पानी के भीतर ही उसकी मौत हो गई। साथी श्रद्धालुओं ने काफी प्रयास के बाद उसे बाहर निकाला और तत्काल मेला अस्पताल पहुंचाया, जहां से चिकित्सकों ने गढ़ सीएचसी रेफर किया, लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिवार ...