अमरोहा, नवम्बर 5 -- गजरौला, संवाददाता। मंगलवार को दीपदान संग तिगरी गंगा के घाट जगमग हो उठे। शाम चार बजे से दीपदान शुरू हो गया। दिवंगत आत्माओं की मुक्ति के लिए परिजनों ने विधि विधान संग दीपदान किया। अपनों से बिछुड़न की याद में परिजनों की आंखों से आंसू छलक उठे। दीपदान के दौरान गंगा घाट लोगों से खचाखच भरे रहे। श्रद्धालुओं की अनुमानित संख्या बढ़कर 25 लाख तक पहुंच गई। दोपहर से ही दीपदान करने के लिए लोगों ने तिगरी धाम पहुंचना शुरू कर दिया था। शाम चार बजे से गंगा घाट दीपदान करने वाले लोगों से खचाखच भर गए। संकल्प के साथ लोगों ने विधि विधान संग दीपदान किया। तिगरी निवासी पुरोहित पंडित गंगाशरण ने बताया कि मान्यता है कि महाभारत काल से गंगा में दीपदान होता चला रहा है। भगवान श्रीकृष्ण के कहने पर पांडवों ने अपने संबंधी कौरवों की आत्मा की मुक्ति के लिए य...