अलीगढ़, जुलाई 8 -- छर्रा में सड़क हादसे में एक की मौत, तीन घायल फोटो 01 योगेश का फाइल फोटो। फोटो 02 घायल राहुल कुमार। फोटो 03 घायल टिंकू। फोटो 04 घायल धर्मेंद्र। फोटो 06 सड़क हादसे में गिरी पड़ी बाइक और मौके पर भीड़। छर्रा। क्षेत्र में सोमवार को आमने सामने से बाइक सवार आपस में भिड़े जबकि ठीक उनके पीछे आ रही कैंटर ने बाइक सवारों को रौंदा दिया। जिसमें एक की तो मौक पर ही मौत हो गई जबकि अन्य तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार टिंकू उर्फ हिमांशु पुत्र सुशील कुमार और धर्मेंद्र पुत्र धर्मवीर निवासी लोधई थाना छर्रा ये दोनों अपनी बाइक से छर्रा से घर का सामान लेकर आ रहे थे। वहीं दूसरी बाइक पर सवार राहुल पुत्र विशम्बर,और उसका दोस्त योगेश पुत्र राकेश पूर्व प्रधान निवासी जखेरा अतरौली अपनी ससुराल मलसई में हवन यज्ञ हो रहा था उसमें सम्मिल...