अलीगढ़, सितम्बर 6 -- छर्रा में शिक्षक दिवस एवं गुरु सम्मान समारोह छर्रा, संवाददाता। कस्बा स्थित श्री शांति देवी कल्याण दास सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शिक्षक दिवस के अवसर पर भव्य गुरु सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रमुख शिक्षाविदों एवं समाजसेवियों का अभिनंदन कर विद्यालय परिवार ने गुरुओं के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ. देवेंद्र शर्मा (प्रोफ़ेसर, बी.एस.ए. डिग्री कॉलेज, मथुरा), राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित डॉ. राकेश चंद्र चतुर्वेदी (पूर्व प्रधानाचार्य, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, अतरौली) तथा पूर्व प्रधानाचार्य, जगबीर सिंह का गुरु सम्मान किया गया। समारोह का शुभारंभ डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन चरित्र व आदर्शों के उल्लेख से हुआ। अतिथियों का स्वागत...