अलीगढ़, जुलाई 13 -- छर्रा, संवाददाता। कस्बा छर्रा स्थित एक क्लीनिक में उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। पति ने डाक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है। थाना पाली मुकीमपुर क्षेत्र के ग्राम सिंहपुर निवासी नेत्रों से दिव्यांग तेजप्रकाश उर्फ करुआ अतरौली रोड स्थित सिंहपुर-राजगांव चौराहे पर चाय की दुकान करते हैं। उन्होंनेबताया कि उनकी पत्नी दुर्गेश देवी 33 वर्ष की कई दिनों से तबियत खराब चल रही थी। उनका उपचार दीनदयाल अस्पताल अलीगढ़ में चल रहा था। कुछ दिन पूर्व वहां से दवा दिलवा कर लाए थे। शनिवार को अचानक तबियत बिगड़ने के चलते वह पत्नी को उपचार हेतु कस्बा छर्रा स्थित एक निजी क्लीनिक पर लेकर आए। बताते है कि डाक्टर ने इलाज किया। परिजनों का आरोप है कि देर शाम डाक्टर ने पत्नी को अलीगढ ले जाने को कहा। वह टेंपो से पत्नी को अलीगढ़ ले जा रहा थे इसी दौरान उ...