अलीगढ़, दिसम्बर 31 -- n लेखपाल ने प्लाॅट पर कब्जा लेने से रुकवाया छर्रा, संवाददाता। नगर पंचायत छर्रा में भू-माफियाओं ने पाैधरोपण के लिए आरक्षित भूमि गाटा संख्या 0.3080, जो सरकारी दस्तावेजों में सदैव सरकारी भूमि रही है और पाैधरोपण के नाम से ग्राम पंचायत में दर्ज हैं। बेकार जमीन पड़ी देख भू-माफियाओं की जब जमीन पर निगाह पड़ी तो पहले जमीन की जांच पड़ताल की गई कि किसी दबंग की तो नहीं है। जब पता चला की सरकारी है तो तहसील में नौईयत बदलवाई फिर नाम कराई और फिर बेच डाली। मामला तब खुला जब खरीददार अर्चना विरला ने प्लाट की नीम भरवाने के लिए कार्य शुरु किया तो लेखपाल ने कार्य रुकवाया और सब हकीकत बताई तो अर्चना के होश उड़े गए। अर्चना बिरला पत्नी वैभव बिरला निवासी वार्ड नं.- 7, शिवपुरी, छर्रा ने छह लाख रुपये वापस मांगे जो चैक संख्या 426825 पीएनवी, छर्रा ...