अलीगढ़, जुलाई 6 -- छर्रा, संवाददाता। नगर में आज छर्रा को तहसील बनाओ अभियान के तहत एक तहसील बनाओ रैली निकाली गई। इससे पूर्व व्यापारियों के अलावा क्षेत्र के लोग भारी तादात में कासगंज रोड स्थित आर्य समाज मंदिर पर एकत्रित हुए उसके बाद सभी लोगों ने छर्रा क्षेत्रीय विकास मंच के बैनर तले नगर में एक रैली निकाली, जिसमें सभी की एक ही स्वर में मांग थी कि छर्रा को तहसील बनाओं, हमारे हक की लड़ाई छर्रा को तहसील बनाओ, के अलावा हाथों में लिखी हुई तख्तियां भी साथ लेकर चल रहे थे। रैली नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई पुन: आर्य समाज मंदिर पर जाकर समाप्त हुई। रैली में सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रीय लोग थे। सभी की राय सिर्फ यही थी कि छर्रा को तहसील बनाओं, हम हर संघर्ष को तैयार हैं। बतादें कि अपने अपने वर्चस्व की लड़ाई में छर्रा और अकराबाद आमने सामने हैं। छर...