अलीगढ़, जुलाई 30 -- छर्रा, संवाददाता। नगर पंचायत छर्रा को तहसील बनाने को लेकर चलाए जा रहे आन्दोलन के समर्थन में ग्राम मिरगौला के निवासियों ने गीतम सिंह के नेतृत्व में प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को सम्बोधित पोस्ट कार्ड भेजो अभियान की शुरुआत हरिओम सिंह द्वारा हस्ताक्षर कर की गयी। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए श्री वीरेन्द्र सिंह ने कहा तहसील अतरौली को दो भागों में विभाजित कर नगर पंचायत छर्रा को जनपद की नई छठी तहसील बनाने को लेकर आन्दोलन की शुरुआत अगस्त 2018 में सात साल पूर्व की गयी थी जो आज भी लगातार जारी है। विकास खंड गगीरी व विकास खंड बिजौली की जनता छर्रा में ही तहसील बनवाकर शांत बैठेगी। कुछ लोग तहसील अतरौली के सैकड़ों गांवों को प्रस्तावित तहसील अकराबाद में शामिल करना चाह रहे हैं, जो पूरी तरह से क्षेत्र की जनता के सा...