अलीगढ़, अक्टूबर 14 -- छर्रा, संवाददाता। थाना क्षेत्र के भीकमपुर मोड़ के पास डंपर ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी, जिससे ई-रिक्शा पलटने से एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गए। गांव टडोली निवासी कुर्बान पुत्र इलियास खान अपने ई रिक्शा में दो सवारियों को बैठाकर कस्बा ला रहा था। जैसे ही बह भीकमपुर मोड़ के समीप ही पहुंचा था तो पीछे से आ रहे डंपर ने ई रिक्शा में टक्कर मार दी, जिससे ई रिक्शा पलट गया। उसमें बैठे चालक सहित दो अन्य सवारियां उछल कर नीचे गिर गईं, जिनके सिर व शरीर में चोट आई हैं। सभी घायलों को कस्बा के सरकारी अस्पताल में लाया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है। घायलों में रिक्शा चालक कुर्बान, किशनलाल निवासी मऊपूरा, नूरजहां निवासी टडोली के सिर पैर आदि जगह चोट आई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...