अलीगढ़, जुलाई 21 -- हम तब तक प्रयास करेंगे, आंदोलन करेंगे, जब तक कि छर्रा को तहसील बनाने का निर्णय प्रदेश स्तर पर न ले लिया जाए छर्रा, संवाददाता। छर्रा को तहसील बनाओ अभियान का क्रम अभी भी जारी है। कस्बा एवं आसपास के क्षेत्र के ग्रामीण तहसील को लेकर लगातार जनसंपर्क कर अभियान में लगे हुए है। उनका कहना है कि हम जब तक प्रयास करेंगे, आंदोलन करेंगे जब तक कि छर्रा को तहसील बनाने का निर्णय न आए। सभी का एकही स्वर में कहना है कि हमें हर हाल में छर्रा को तहसील बनाना है। तहसील दिवस में लगे समाधान दिवस में छर्रा क्षेत्रीय विकास मंच के तत्वाधान में अलीगढ़ सांसद सतीश गौतम को एक ज्ञापन दिया गया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि हमें गांवों से तहसील अतरौली लिए काफी दूर जाना पड़ता है, जिसमें क्षेत्र का विकास नहीं हो पाता है, हम लोग अपने बच्चों के कागजात व खेती...