अलीगढ़, अगस्त 7 -- छर्रा पुलिस ने चार दिन पूर्व हुई हत्या का अभियुक्त भेजा जेल पत्नी को पुलिस पहले ही भेज चुकी है जेल, प्रेमी के साथ मिलकर रची थी हत्या की साजिश n प्रेमी और पत्नी ने मिलकर बनाया था हत्या का प्लान n पेट्रोल डालकर चेहरा भी जला दिया था छर्रा, संवाददाता। छर्रा में धनसारी निवासी यूसुफ की बीते 4 दिन पूर्व प्रेमी के साथ मिलकर की गई क्रूरता पूर्वक हत्या में फरार चल रहे अभियुक्त को छर्रा पुलिस ने पकड़कर जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसा 29 जुलाई को यूसुफ की गुमशुदी थाना छर्रा में लिखाई गई थी और 2 जुलाई को यूसुफ का शव कासगंज क्षेत्र के ढ़ोलना में एक ईट भट्टे पर मिला था, जिसमें मृतक के पिता भूरा ने थाना छर्रा में 3 तारीख को अपनी पुत्रवधु तबस्सुम और उसका प्रेमी दानिश पुत्र नईम निवासी धनसारी के खिलाफ शव को छिपाने के चलते नामजद रिपोर्ट लिख...