अलीगढ़, जुलाई 29 -- अलीगढ़। छर्रा नगर पंचायत के सभासदों ने बोर्ड बैठक के बिना ही नगर पंचायत क्षेत्र में मनमर्जी से विकास कार्य कराने का आरोप लगाया है। क्षेत्रीय सभासदों ने मंगलवार को डीएम संजीव रंजन को शिकायती पत्र सौंपा। सभासद रवेंद्र राजपूत, ओमश्री, प्रमोद गुप्ता, इमरान खान, अफरीन बेगम आदि ने कहा कि नगर पंचायत में लंबे समय से बोर्ड की बैठक नहीं कराई जा रही है। नगर पंचायत अध्यक्ष कार्यालय भी नहीं आती हैं। उनके पति नगर पंचायत कार्यालय के कार्य देखते हैं। नगर पंचायत में निर्माण कार्यों की गुणवत्ता भी खराब है। सड़कें बनने के साथ ही उखड़ने लगी हैं। सड़क पर कूड़ा बिखरा रहता है। फर्जी बिलों से भुगतान किया जा रहा है। प्रकाश की भी उचित व्यवस्था नहीं है। इस दौरान बंटी यादव, पुष्पेंद्र आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...