अलीगढ़, जुलाई 24 -- छर्रा, संवाददाता। छर्रा को तहसील बनाओ अभियान और भी गति पकड़ रहा है।आए दिन अधिकारियों को तहसील बनाने को लेकर ज्ञापन दिए जा रहे हैं आज छर्रा क्षेत्रीय विकास मंच के तत्वाधान में लखनऊ में माननीय बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह को ज्ञापन दिया गया। जिसमें छर्रा को तहसील बनाने के लिए मांग की गई कि जल्द से जल्द छर्रा को तहसील बनाया जाए अन्यथा की स्थिति में छर्रा क्षेत्र की जनता आंदोलन के लिए बाध्य होगी। इसके अलावा कस्बा निवासी सुनील कुमार बाल्मिकी और साथ कई लोग छर्रा को तहसील बनाने को लेकर हाथरस सांसद अनुप बाल्मिकी और जिला महामंत्री से मिले और उन्होंने छर्रा को तहसील बनाए जाने को लेकर मानक गिनाए इस अवसर पर इंजीनियर कुमार गौरव अंकित गुप्ता मंडल अध्यक्ष विजय सिंह दिनेश गुप्ता अंशुल यादव संतोष राजपूत कमल राजपूत राजेश गुप्ता बाबा क...