अलीगढ़, अक्टूबर 27 -- अलीगढ़/ अतरौली/ छर्रा, संवाददाता। जिले में वायरल बुखार का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। इसका असर सबसे ज्यादा छोटे बच्चों सहित हर उम्र के लोगों पर देखा जा रहा है। हालात को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट मोड में है और सभी अस्पतालों व स्वास्थ्य केंद्रों पर आवश्यक दवाओं और बेड की व्यवस्था की जा रही है। उधर रविवार को भी छर्रा के गांव सलगवां में मरीज बुखार से तपते रहे। इस गांव में 10 दिन के भीतर आठ मौतें हो जाने से लोग दहशत में आ गए हैं। जिलेभर के स्वास्थ्य केन्द्रों व निजी अस्पतालों गहन इलाज और देखभाल की व्यवस्था के बावजूद जगह कम पड़ने लगी है। पीडियाट्रिक वार्ड बीमार बच्चों से फुल होने की कगार पर हैं। जिनमें ज्यादातर मौसमी वायरल बुखार से ग्रसित हैं। डॉक्टरों के मुताबिक, न सिर्फ बच्चे बल्कि बुजुर्ग और युवा भी इस मौसम...