अलीगढ़, जुलाई 6 -- अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। छर्रा व अकराबाद दोनों ही क्षेत्रों के लोग अपने-अपने हक के लिए प्रयासरत है। दरअसल दोनों ही जगह के लोग तहसील बनवाने की मांग कर रहे हैं। हालांकि प्रशासन की रिपोर्ट के अनुसार दोनों स्थल तहसील बनाने के मानक पूरे नहीं कर रहे हैं। इस संबंध में शासन को रिपोर्ट भी भेजी जा चुकी है। ऐसे में शनिवार को छर्रा विधायक ने कहा कि वह इस संबंध में सीएम योगी से मिलेंगे। जब मानकों को पूरे किए बगैर गभाना तहसील बन सकती है तो छर्रा-अकराबाद क्यों नहीं। जिले में छठवीं तहसील के रूप में अकराबाद के संबंध में राजस्व परिषद के आयुक्त एवं सचिव ने जिला प्रशासन को पत्र लिखकर प्रस्ताव मांगा था। अकराबाद का प्रस्ताव बनाने की कार्यवाही के दौरान ही छर्रा की जनता ने भी तहसील बनाने की मांग शुरू कर दी। ऐसे में दो तहसील बनाने की मांग शुरू...