जहानाबाद, फरवरी 1 -- मखदुमपुर, निज संवाददाता। प्रखंड के छरियारी के निकट से भारत माला परियोजना के अंतर्गत नेशनल हाईवे 119डी का निर्माण किया जा रहा है। सड़क के लिए गांव से पश्चिम मिट्टी भरने का काम पूरा हो गया है। सड़क बन जाने से गांव के बधार से पानी की निकासी अवरुद्ध हो गया है। इस वर्ष पानी जमा होने से धान की फसल को काफी नुकसान हुआ था। इसे देखते हुए ग्रामीणों के द्वारा गांव के निकट नहर के सामने पुल निर्माण करने की मांग की गई है। ग्रामीण प्रमोद शर्मा, कृष्णा शर्मा, मुकुल कुमार नंदू राम आदि दर्जनों ग्रामीणों ने हस्ताक्षर कर आवेदन एनएचएआई के फील्ड अफसर को दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...