रामपुर, अप्रैल 13 -- श्री हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर आदर्श कॉलोनी स्थित श्री हरी मंदिर में सुबह से ही भक्तिमय माहौल देखने को मिला। समस्त भक्तों ने मंदिर में विराजमान पंचमुखी हनुमान जी को रेशमी सिन्दूर चोला,वस्त्र पहनाकर,अनेकों प्रकार के सुन्दर फूलो से हनुमान बाबा का भव्य श्रंगार किया। मंदिर को रंग बिरंगी झालरो से सजाया गया। हनुमान जी के भजनों से भक्त भाव विभोर हो गए। पं राम लखन शास्त्री दृारा हवन यज्ञ और सुन्दर काण्ड का पाठ भी किया गया,जिसमें मंदिर कमेटी सहित सभी भक्तों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर पं.राम लखन शास्त्री ने हनुमान जी के सुन्दर सवंगि सुन्दर प्रिय स्वरूप के बारे में बताया कि मंदिर में पंचमुखी हनुमान जी विराज‌मान है,जो भक्त इनके दिव्य स्वरूप का दर्शन करता है, भगवान उनकी सभी मनोकामनाओं को पूर्ण करते हैं। बताया कि 1- हनुमान जी का ...