रामपुर, मई 7 -- श्री शक्तिपीठ बालाजी दरबार के स्थापना दिवस पर हुए 17 वें बाला जी गुणगान महोत्सव में भक्तों ने बालाजी के भजनों पर जमकर नृत्य किया। दरबार में इस दौरान बालाजी के भजन सुनकर लोग भक्ति में डूबे रहे। भक्तों ने बाबा को 56 भोग भी लगाए। सिविल लाइन्स आदर्श रामलीला ग्राउण्ड में श्री शक्तिपीठ बालाजी दरबार के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 17वां जागरण हुआ। जिसमें श्री बालाजी महाराज के भजनों पर श्रद्धालु भक्ति भाव में खोकर देर तक नृत्य करते रहे। वार्षिकोत्सव के शुभारंभ के अवसर पर सुबह मूर्तियों का वस्त्र पहनाकर शृंगार किया गया। बाद में मंत्रोच्चारण के बीच महंत मेद्यनाथ ने हवन कराया। इसके बाद शाम को पूजा अर्चना के बाद बालाजी का दरबार सजाया गया। बालाजी के दरबार में हनुमान चालीसा का पाठ हुआ और फिर इसके बाद भजनों का दौर शुरू हुआ। कलाकारों मास्...