फतेहपुर, दिसम्बर 9 -- फतेहपुर/खागा। दोआबा के परिषदीय स्कूलों में आज से बच्चों की छमाही परीक्षाएं शुरू हो रही हैं लेकिन परीक्षा शुरू होने से ठीक पहले विद्यालयों की स्थिति कई गंभीर सवाल खड़े कर रही है। एक ओर जहाँ बड़ी संख्या में शिक्षक बीते एक माह से बीएलओ ड्यूटी में व्यस्त हैं, वहीं अनेक विद्यालय ऐसे हैं जहाँ पूरा स्कूल अपनी पूरी शिक्षक क्षमता के साथ संचालित नहीं हो रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान का परिषदीय स्कूलों की शैक्षिक व्यवस्था पर बुरा असर पड़ा है। शिक्षक बच्चों को पढ़ाने की बजाए एसआईआर के काम में लगे रहे। चुनाव से जुड़ी बीएलओ जिम्मेदारियों के कारण प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के सैकड़ो शिक्षक पिछले कई दिनों से स्कूलों से बाहर काम कर रहे हैं। इस स्थिति में बच्चों की पढ़ाई बाधित हुई है। एसआईआर के अंतर्गत...