चम्पावत, दिसम्बर 18 -- लोहाघाट। शहीद लांस नायक प्रकाश सिंह के नाम पर बने छमनियां झूमाधुरी सड़क की बदहाली पर लोगों ने नाराजगी जताई है। उन्होंने जल्द सड़क में डामर करने की मांग की है। ग्रामीण हरीश कुमार, दिनेश सिंह, हयात सिंह, रमेश कुमार, श्याम सिंह आदि का कहना है कि पांच वर्ष पहले लोनिवि ने छमनियां से पाटन गांव झूमाधुरी मेला स्थल तक तीन किमी सड़क का निर्माण किया था। बताया कि डामर उखड़ने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...