बिहारशरीफ, अगस्त 8 -- राजगीर, निज संवाददाता। छबिलापुर थाना क्षेत्र के मोरा गांव में उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि 38 बोतल बीयर व 121 बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी है। इस दौरान रामपुकार कुमार को दो बोतल शराब के साथ होम डिलीवरी देते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। उसकी निशानदेही पर उसके घर में छापेमारी कर शराब बरामद की गयी। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...