मेरठ, दिसम्बर 16 -- सरधना। सोमवार को भाकियू अराजनैतिक संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष कालू प्रधान व अमित चौधरी छबड़िया जिला संगठन मंत्री के नेतृत्व में एसएसपी डॉ. विपिन ताडा से मिला। उन्होंने सरधना थाने की भामौरी पुलिस चौकी में शामिल छबड़िया गांव को अशोक की लाट चौकी में शामिल करने की मांग की। अमित चौधरी ने बताया कि भामौरी चौकी छबड़िया से करीब सात किलोमीटर दूर पड़ती है, जबकि अशोक की लाट चौकी की दूरी महज दो किलोमीटर है जिसके चलते ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने एसएसपी को ज्ञापन सौंपा। इसके अलावा संगठन के लोग सिंचाई विभाग गंगनहर मेरठ के एक्सईएन विकास त्यागी से भी मिले। उनको किसानों की समस्याओं से अगवत कराया जिसमें राइट सलावा रजवाहा में पानी छुड़वाने व नवावगढ़ी, मंढियाई माइनर की सफाई कराके उसमें पानी चालू कराने की...