बहराइच, अप्रैल 21 -- प्राथमिक उपचार के बाद चारों मेडिकल कॉलेज रेफर जरवलरोड, संवाददाता। रविवार देर रात्रि छप्पर रखने के विवाद में मारपीट हो गई। मारपीट के दौरान एक ने बांके से हमला बोल दिया। इस घटना में महिलाओं सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र मुस्ताफाबाद में भर्ती कराया। जहां हालत गंभीर देख सभी को बहराइच रेफर कर दिया गया। जरवलरोड थाना के ग्राम सभा करमुल्लापुर मजरा ठाकुर साहब पुरवा का मामला है। यहां की निवासी रंजना चौहान पुत्री अर्जुन का पड़ोसी कुंवारे पुत्र नारायन से छप्पर रखने को लेकर विवाद हो गया। आरोप है विवाद के बीच हाथ में धार दार हथियार लेकर आए कुछ व्यक्तियों ने महिलाओं सहित अन्य परिजनों पर हमला बोल दिया। घटना में रंजना पुत्री अर्जुन, लवकुश पुत्र अर्जुन, रेनू पत्नी र...