सुल्तानपुर, मई 14 -- दोस्तपुर।दोस्तपुर थाना क्षेत्र के पीथीपुर गांव में छप्पर रखने के विवाद में मारपीट की घटना हो गई। घटना के बाद पुलिस ने पीड़ित राम आसरे की सूचना पर सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। राम आसरे के द्वारा पुलिस को दी गयी जानकारी के अनुसार वह अपनी खतौनी की जमीन में छप्पर बना रहा था। आरोप है कि इसी बात का विरोध करते हुए गांव के ही राम जियावन, सभाजीत, प्रवेश, अनिल, अनुराग, प्रेमा और सरोजा ने मिलकर गालियां देते हुए लात, घूसों और डंडों से पिटाई कर दी। आरोप ये भी है कि उक्त लोगों द्वारा नीम का पेड़, सब्जी की खेती एवं अन्य सामानों को भी नुकसान पहुंचाया गया। थाना प्रभारी अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...