बस्ती, जून 11 -- बस्ती। गौर थानाक्षेत्र के बेलहिया गांव में छप्पर में सो रहे बुजुर्ग पर चाकू से हमला किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित की पत्नी तारा देवी की तहरीर पर गौर पुलिस ने अज्ञात हमलावर पर केस दर्ज कर छानबीन में जुट गई है। पुलिस के अनुसार सोमई (65) सड़क किनारे बने मकान के बगल में स्थित छप्पर में सो रहे थे। देर रात अज्ञात हमलावर छप्पर में आ धमके और उसके पेट में चाकू से वार करने लगे चीख-पुकार सुनकर परिवार के सदस्य जब करीब पहुंचे तो देखें कि पेट से खून बह रहा है। आनन-फानन में सीएचसी गौर ले गए। डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। थानाध्यक्ष गजेंद्र प्रताप सिंह ने केस दर्ज कर घटना से संबंधित छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...