मुजफ्फर नगर, जून 1 -- समाना उर्फ रामराज निवासी एक पशुपालक के घेर के छप्पर में अज्ञात कारणों से आग लग गई जिसमें गऊशाला के अंदर बंधे 16 गोवंशों में से 14 की जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि 2 गोवंश झुलस गए। फायर ब्रिगेड व पुलिस ने आग पर बामुश्किल काबू पाया। एसडीएम जानसठ जयेंद्र कुमार ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। रामराज थानाक्षेत्र के गांव हाशमपुर निवासी पशु पालक रोहताश पाल पुत्र मटरू ने समाना उर्फ रामराज के मोहल्ला नई बस्ती में एक घेर किराए पर लेकर वहां छप्पर डालकर गाये पाल रखी है। रोहताश ने जानकारी देते हुए बताया कि वह गायों को हर रोज जंगल में चराने के लिए ले जाता है तथा उनके छोटे गोवंश बछड़े व बछियों को झोपड़ी के अंदर बाड़ लगाकर खुला छोड़ जाता है। रोहताश ने बताया कि वह रविवार को गायों को लेकर जंगल में चराने के लिए चला गया। इस दौरान ...