प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 3 -- हीरागंज। महेशगंज थाना क्षेत्र के बाबा का पुरवा रायगढ़ गांव निवासी अमृतलाल सरोज घर के सामने बने छप्पर में बकरी पालन का काम करता है। मंगलवार रात करीब एक दर्जन बकरियां छप्पर के नीचे बंधी थी। मंगलवार देररात अचानक छप्पर में आग लग गई। आग की लपटें उठने पर परिजनों को जानकारी हुई लेकिन तब तक आग फैल चुकी थी। शोर सुनकर जब तक मोहल्ले के लोग आग पर काबू पाते, तब तक चार बकरियां जलकर मर गईं। जबकि आधा दर्जन से अधिक बकरियां गंभीर रूप से झुलस गई। छप्पर में आग लगने के कारणों को पता नहीं चल सका, पीड़ित ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...