बस्ती, मई 15 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। जिले के लालगंज थानाक्षेत्र परमेश्वरपुर गांव में छप्पर के बड़ेर में फंदे से एक युवक का शव गुरुवार की सुबह लटकता मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी शशांक शेखर राय ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है कि परमेश्वरपुर गांव निवासी नेबूलाल (30) पुत्र खेमई प्रसाद का शव गुरुवार की सुबह छप्पर में प्लास्टिक की रस्सी के सहारे लटकता मिला। ग्राम प्रधान की सूचना पर चौकी इंचार्ज कुदरहा राम अशोक यादव घटनास्थल पर पहुंच गए। परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ कर घटनाक्रम की जानकारी ली। पुलिस की मौजूदगी में रस्सी काटकर शव को नीचे उतरवाया गया। पुलिस के अनुसार प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा ...